Chaibasa News : 15 दिनों में वैतरणी पुल की मरम्मत नहीं हुई, तो भाजपा देगी धरना : बड़कुंवर

भाजपा नेता ने पुल का निरीक्षण कर बदहाल स्थिति को देखा

By ATUL PATHAK | August 26, 2025 11:23 PM

जैंतगढ़. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने मंगलवार को वैतरणी नदी पर बने पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने पुल के गड्ढों और वाहन परिचालन के समय पुल की स्थिति को देखा. उन्होंने कहा कि झारखंड को ओडिशा से जोड़ने वाला पुल क्षेत्र के लिए लाइफलाइन है. यह पुल उपेक्षा का शिकार है. एनएच-20 पर बना पुल काफी राजस्व देता है. विभागीय उदासीनता और सरकार की विफलता से स्थिति खराब है. पुल के अस्तित्व पर संकट है. पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. पुल 25 वर्ष पूर्व बना था. अबतक मरम्मत नहीं की गयी है. पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. श्री गागराई ने कहा कि 15 दिनों में पुल की मरम्मत नहीं हुई, तो भाजपा पुल पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जायेगी.

कार और खाली ट्रैक्टर गुजरने पर पुल में कंपन होती है

ग्रामीण लंबे समय से पुल की मरम्मत की मांग कर रहे हैं. कार्रवाई नहीं होने पर जैंतगढ़ के युवाओं ने श्रमदान कर पुल को चलने योग्य बनाया. ग्रामीण की अच्छी पहल है. अस्थायी उपाय से पुल को बचाया नहीं जा सकता है. अभी छोटी कार और खाली ट्रैक्टर के गुजरने पर पुल में कंपन होती है. कई स्थानों पर सरिया बाहर निकल गया है. पुल के मुहाने पर बड़े गड्ढे खतरे को दावत दे रहे हैं. गार्ड वॉल नहीं होने के कारण लोग सीधे वैतरणी में गिर सकते हैं.

इस अवसर पर मधु महतो, सत्यपाल बेहरा, सुभाष सिन्हा, अर्जुन सरदार, संजय बारीक, शंभू गुप्ता, दुर्गा बेहरा, अश्वनी चतर, राई भूमिज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है