Chaibasa News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, दो गंभीर

तीनों एक ही बाइक से कराइकेला बाजार गये थे लौटते समय हुई दुर्घटना

By ATUL PATHAK | January 9, 2026 11:55 PM

चक्रधरपुर/बंदगांव. कराइकेला थाना के शर्मा होटल के पास शुक्रवार शाम में सड़क दुघर्टना में युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों लोगों को कराइकेला पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. यहां पर चिकित्सकों ने रामसिंह हेंब्रम (45) को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल कंसरा गांव निवासी डुबरु चांपिया और गोंडो पूर्ति का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. दोनों घायलों का इलाज चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. मृतक रामसिंह हेम्ब्रम गुदड़ी प्रखंड के सुइमारी गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार तीनों एक ही बाइक से कराइकेला बाजार आये थे. लौटने के दौरान शर्मा होटल के पास किसी अज्ञात वाहन से बाइक टकरा गयी. इसमें रामसिंह हेम्ब्रम की मौत हो गयी और डुबरु चांपिया और गोंडो पूर्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. कराइकेला थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी है. इधर, शव को रेलवे अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया गया है. शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है.

चाचा-भतीजा को बाइक सवार ने धक्का मारा, गंभीर

चक्रधरपुर. कराइकेला के बैंक ऑफ इंडिया के पास शुक्रवार शाम में चाय पी रहे चाचा-भतीजा को एक बाइक सवार ने धक्का मार दिया. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार कराइकेला निवासी 60 वर्षीय छाया कांत साहु तथा उनका 35 वर्षीय भतीजा मोहगी साहू बैंक ऑफ इंडिया कराइकेला के पास चाय पी रहे थे. तभी एक बाइक सवार ने दोनों को धक्का मार दिया. इसमें दोनों चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गये. कराइकेला पुलिस ने बाइक सवार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है