Chaibasa News :चेंबर के विरुद्ध कार्य के आरोप में चार सदस्यों की सदस्यता खत्म

चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 153वीं तथा सत्र 2025-27 की पहली बैठक शुक्रवार को एक रेस्टोरेंट में हुई.

By AKASH | September 20, 2025 12:02 AM

चाईबासा.

चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 153वीं तथा सत्र 2025-27 की पहली बैठक शुक्रवार को एक रेस्टोरेंट में हुई. मुख्य चुनाव अधिकारी मुकेश कुमार मोदी ने सत्र 2023-25 की कार्यसमिति को भंग करने की घोषणा की. निवर्तमान अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय चौबे को पुष्पगुच्छ व संविधान की प्रति भेंट कर कार्यभार संभालने के लिए आमंत्रित किया. चुनाव समिति से न्याय का हथौड़ा प्राप्त कर अध्यक्ष संजय चौबे ने बैठक की कार्यवाही शुरू की. बैठक में प्रस्ताव के तहत सदस्य सुनील कुमार दोदराजका, जीतेंद्र मधेशिया, गोपेश प्रधान व मनोज कुमार जिंदल की प्राथमिक सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गयी. उनपर चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उद्देश्य व हित के विरुद्ध कार्य करने का आरोप है. चाईबासा चेंबर के संविधान की धारा 14 (ई) का स्पष्ट उल्लंघन बताया. कार्यसमिति ने उनके विरुद्ध चेंबर विरोधी आरोप गठित कर चाईबासा चेंबर के संविधान की धारा 14 एफ के तहत सर्वसम्मति से कार्रवाई की गयी.

दो अनुमंडल उपाध्यक्ष मनोनीत, शपथ दिलायी

कार्यकारिणी सदस्य अंचल पसारी को शपथ दिलायी गयी. वहीं, शहर से कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पूर्व उपाध्यक्ष विकास गोयल व पंकज कुमार चिरानिया तथा जगन्नाथपुर अनुमंडल व चक्रधरपुर अनुमंडल से गोपाल प्रसाद खिरवाल व सचिन कुमार दास का अनुमंडलीय उपाध्यक्ष के रूप में मनोनयन किया गया. उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. बैठक में अंचल पसारी सह कार्यालय प्रभारी बाबूलाल विजयवर्गीय, अंकेक्षक सीए हर्षित चिरानियां, कानूनी सलाहकार आनंद वर्धन प्रसाद, प्रेस प्रभारी विवेक कुमार सिन्हा, सह प्रेस प्रभारी मृणाल सर्राफ को अनुमोदन के बाद नियुक्त किया गया.

एक अक्तूबर से 15 नवंबर तक चलेगा सदस्यता अभियान

कार्यसमिति ने तय किया कि सदस्यता अभियान 01 अक्तूबर से 15 नवम्बर तक चलेगा. इसके प्रभारी पूर्व अध्यक्ष नितिन प्रकाश और सह प्रभारी निवर्तमान अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल होंगे. सभी सदस्यों को पहचान व सदस्यता प्रमाण पत्र का वितरण 01 अक्तूबर से 15 नवंबर तक होगा. इसके प्रभारी निवर्तमान अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल बने.

34 उप समितियां बनीं

बैठक में कार्यसमिति ने कुल 34 उपसमिति को अनुमोदित किया. इस क्रम में चेंबर भवन समिति नितिन प्रकाश, खासमहल लीज समिति मधुसूदन अग्रवाल, रेल समिति नीरज संदवार, बैंक समिति विकास गोयल, विद्युत समिति, गोविंदा खेतान, जीएसटी समिति विवेक कुमार सिन्हा, शहरी विकास व स्वच्छता समिति निशान चौबे, स्वास्थ्य सह केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट समिति पीयूष गोयल, होटल एंड रेस्टोरेंट समिति सौरभ कुमार गुप्ता, उद्योग समिति पंकज कुमार चिरानिया, थोक खाद्य समिति पवन कुमार अग्रवाल, श्रम व माप-तौल समितिनिखिल अग्रवाल, वस्त्र व होजियारी समिति नितिन अग्रवाल, कंप्यूटर व वेबसाइट समिति आदित्य विक्रम, सारंडा, वन एवं पर्यावरण समिति अभिषेक मिश्रा, कानून व्यवस्था एवं यातायात समिति हाजी वकील खान, खुदरा खाद्य समिति गोपाल दाहिमा, रियल एस्टेट व कॉन्ट्रैक्टर्स समिति विकास कुमार शर्मा, योग समिति सरदार जसपाल सिंह भामरा, मौसमी कृषि उत्पाद समिति दीपक प्रसाद, विधिक जागरुकता समिति विकास दोदराजका, हार्डवेयर समिति अनूप जोशी, ऑटोमोबाइल समिति साकेत चौबे, खान एवं भूतत्व समिति गौतम राठौड़, पेयजल एवं जल संसाधन समिति राकेश अग्रवाल, डायरेक्ट टैक्स समिति सीए मुकेश पोद्दार, रिटेल ट्रेड समिति अमित कुमार रुंगटा, मोबाइल व्यवसाय समिति मुकेश कुमार मोदी, खेल-कूद समिति पिंटू अग्रवाल, जनसम्पर्क समिति निशा केडिया, गोल्ड सिल्वर ट्रेड समिति रोशन अग्रवाल, फूड सेफ्टी समिति राजेश कुमार अग्रवाल, निगरानी उप समिति समिति शिबूलाल अग्रवाल एवं बिल्डिंग मटेरियल ट्रेड समिति में विकास कुमार अग्रवाल शामिल किया गया. बैठक में मुकेश कुमार मोदी, पंकज चिरानियां, बाबूलाल विजयवर्गीय,अनिल खिरवाल, नितिन प्रकाश, मधुसूदन अग्रवाल, संजय चौबे, राजीव खिरवाल, दुर्गेश खत्री गोपाल प्रसाद खिरवाल, सचिन कुमार दास, नीरज संदवार, गोविंदा खेतान, विवेक कुमार सिन्हा, मुकेश पोद्दार व कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है