Chaibasa News : टी बालाजी दास और गणेश चंद्र दत्ता अध्यक्ष चुने गये

चक्रधरपुर : जय मां दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष मनायेगी डायमंड जुबली

By ATUL PATHAK | August 19, 2025 11:21 PM

चक्रधरपुर.

बंडामुंडा सेक्टर के जय मां दुर्गा पूजा समिति अपनी स्थापना का डायमंड जुबली वर्ष बड़े उत्साह और धूमधाम से मनायेगी. पूजा का यह 60वां वर्ष है. इस मौके को खास बनाने के लिए समिति ने भव्य धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है.

इस अवसर पर समिति का पुनर्गठन किया गया है. मुख्य सलाहकार के रूप में कृष्णा साहू, पाचन काकू और चंचल संतरा को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं अध्यक्ष पद पर टी बालाजी दास और गणेश चंद्र दत्ता को चुना गया है. कार्यकारी अध्यक्ष विकास राय, अमित दास, बलराम कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गणेश माझी और अर्जुन दास बनाये गये हैं. उपाध्यक्ष में सोमेश पॉल, एसके सिंह, शमशेर आलम और दिलीप दत्ता शामिल हैं. महासचिव की जिम्मेदारी रोमी माझी और गणेश शर्मा को दी गई है, जबकि कोषाध्यक्ष चुन्नू दुबे होंगे.

सहायक सचिव के तौर पर साहिर आलम, कैलाश साह, कन्हैया शर्मा, अभिषेक गांगुली और बिपेंद्र प्रसाद को जगह दी गयी है. संस्कृति सचिव शाहबाज आलम, दीपक, देवेश मुखर्जी और अमन गुप्ता होंगे. पूजा व्यवस्था की जिम्मेदारी अमित मंडल, प्रतीक दुबे और मोहन कुमार को सौंपी गयी है. वहीं भोग प्रभारी अजय, विष्णु, टी तारकेश्वर राव, टीचू, शिवम और शुभम गुप्ता होंगे.

पूरे आयोजन की देखरेख ओवरऑल इंचार्ज एके गांगुली करेंगे. ऑडिटर की जिम्मेदारी ए श्रीनिवास राव को दी गयी है. समिति के सदस्यों में ए जयनीश, मानस प्रजापति, नानू, सचेत, सार्थक दुबे, अभिषेक पॉल और रोनित पॉल को शामिल किया गया है.

समिति ने बताया कि इस बार का आयोजन ऐतिहासिक और यादगार होगा. पंडाल सजावट, भव्य प्रतिमा, आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामाजिक पहल इसकी विशेषता होगी. पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अधिक से अधिक सहयोग की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है