Chaibasa News : महिलाओं की चप्पल रेस में चांदमुनी प्रथम
चक्रधरपुर : बूढ़ीगोड़ा मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर की सिलफोड़ी पंचायत के बूढ़ीगोड़ा मैदान में क्रिसमस पर गुरुवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया. कमेटी की ओर से आदिवासी डांस का भी आयोजन किया गया. इसमें हो ट्रेडिशनल डांस ग्रुप चाईबासा, सुकेन पुनाई सोनुवा, हिसार बड़ाम बड़ाम रेचा शोभाम नेलो, चक्रधरपुर की टीम शामिल हुई. मौके पर रतनलाल बोदरा, मुखिया मेलानी बोदरा, मुखिया पिंकी जोंको, शांति देवी, पूर्व मुखिया मंजूश्री तीयू, रफायल बोदरा, मदन तांती, सुरेश पान, नरेश कोंडाकेल, सूरज खंडाईत, बासु खंडाईत, किसान बोदरा समेत समिति के सदस्य उपस्थित थे.
विजेताओं की सूची
अंडर-12 बालक 100 मी :
मंगल जोंको प्रथम व पाथोर होनहागा द्वितीयअंडर-14 बालक 100 मी :
रामदेव भूमिज प्रथम व विशाल रजक द्वितीयअंडर-12 बालिका 100 मी :
गुरुवारी बांकीरा प्रथम व गुरुवारी बोदरा द्वितीयअंडर-14 बालिका 100 मी :
हीरामनी दिग्गी प्रथम व रिहाना परवीन द्वितीयअंडर 18 बालक वर्ग 100 मी :
सन्नी इचाकुटी प्रथम व तुरी कांडेयांग द्वितीयअंडर-18 बालिका 100 मी :
हीरामनी दिग्गी प्रथम व पानो बास्के द्वितीय महिलाओं कीचप्पल रेस :
चांदमुनी हेंब्रम प्रथम व यमुना सामड द्वितीयमहिलाओं की ब्यूटी क्वीन (साड़ी ड्रेस) :
प्रियंका कुमारी विजेता व मनीषा बाडरा उपविजेताडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
