Chaibasa News : विद्युत विभाग के 21 अधिकारियों का स्थानांतरण
चक्रधरपुर रेल मंडल के सबसे अधिक अधिकारी हुए प्रभावित, विभाग में हलचल
चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के विद्युत (परिचालन) एवं (सामान्य) विभागों में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है. उपमुख्य कार्मिक अधिकारी माणिक शंकर की ओर से मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया. कुल 21 अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया गया है, जिनमें सर्वाधिक अधिकारी चक्रधरपुर रेलमंडल से हैं. इससे विभाग में हलचल देखी जा रही है. चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) एसके मीणा को वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी) बनाया गया है. उनके स्थान पर रांची मंडल के डीइइ (ओपी-1) सुजीत कुमार को चक्रधरपुर का नया वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) नियुक्त किया गया है. वहीं वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी) चंद्रशेखर को वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) पद पर पदस्थापित किया गया है.फेरबदल की सूची
नाम व पद
कहां थे
कहां गये (बनाये गये)
केसी एक्का, डीइइ टीआरडी आद्रा टाटानगर, उपमुख्य विद्युत अभियंता (प्रोजेक्ट)
एससी मोहांति, डीइइ (जी) चक्रधरपुर रांची, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंताचंद्रशेखर, सीनियर डीइइ/टीआरडी चक्रधरपुर चक्रधरपुर, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (समन्वय)
एसके मीणा, सीनियर डीइइ (ओपी) चक्रधरपुर चक्रधरपुर, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी) सुजीत कुमार, डीइइ(ओपी) रांची चक्रधरपुर. वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (ओपी)आरके डोंगर, सीनियर डीइइ (जी) रांची गार्डनरीच, डिपुटी सीइएसइ (मुख्यालय)
एसके सामल, डीइइ (टीआरएस) बंडामुंडा गार्डनरीच, उपमुख्य विद्युत अभियंता (टीआरडी) अंकित पांडेय, एडीइइ (टीआरएस) टाटानगर बंडामुंडा, मंडल विद्युत अभियंता (टीआरएस)सीआर बैक, एडीइइ (जी) रांची रांची, मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) सुभाशिष रॉय, एडीइइ (जी) गार्डनरीच आद्रा, मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) प्रेमचांद शर्मा, एडीइइ (सीटीआरसी) टाटानगर टाटा, मंडल विद्युत अभियंता (सीटीआरसी) एस महापात्रा, एडीइइ (टीआरडी) चक्रधरपुर चक्रधरपुर, मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी-2)
अभिषेक श्रीराम, एडीइइ (टीआरएस) खड़गपुर खड़गपुर, मंडल विद्युत अभियंता (टीआरएस इएलकेपी) विकास कुमार, एडीइइ (टीआरडी) रांची रांची, मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी) शैलेंद्र कुमार महतो, एडीइइ (ओपी) खड़गपुर खड़गपुर, मंडल विद्युत अभियंता (ओपी)गोपाल विश्वास, एडीइइ खड़गपुर खड़गपुर, मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी) पीके साहू, एडीइइ टीपीकेआर गार्डनरीच, मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य)
अजय कुमार गुप्ता, डीइइ(जी) आद्रा रांची, मंडल विद्युत अभियंता (ओपी-1)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
