Chaibasa News : एक साल में जिले के सभी स्कूलों में नियुक्त होंगे पर्याप्त शिक्षक : जगत

मनोहरपुर के 14 स्कूलों के 394 विद्यार्थियों में बांटी गयी साइकिल

By ATUL PATHAK | July 29, 2025 11:59 PM

मनोहरपुर. मनोहरपुर प्रखंड के थोलकोबाद आवासीय विद्यालय परिसर में मंगलवार को कल्याण विभाग से 14 स्कूलों के 394 छात्र-छात्राओं में साइकिल वितरण हुआ. मौके पर मनोहरपुर विधायक जगत माझी व प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्ति कुंज मौजूद रहे. विधायक ने कहा कि आने वाले एक वर्ष में तमाम स्कूलों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक उपलब्ध कराये जायेंगे. अब सरकार विश्वविद्यालय में भी हस्तक्षेप करेगी, ताकि गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा मिल सके. मौके पर प्रभारी कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा, बीपीओ संतोष गुप्ता, लक्ष्मी कुमारी, अनिल कुमार, पंकज कुमार, आनंद गुप्ता, गौरी देवी, विनितेश झा, निर्मल महतो, ओंकार महतो,बंधना उरांव, चंचल रवानी, विनोद सिंह मौजूद थे.

जेपीएससी में सफल कमलेश का विधायक ने किया सम्मानित:

मनोहरपुर के छात्र कमलेश गुप्ता ने झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 130 रैंक लाकर सफलता हासिल की है. विधायक जगत माझी ने कमलेश गुप्ता को सम्मानित किया. छात्रों से कमलेश की तरह मेहनत और लगन से पढ़ाई कर सफलता हासिल करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है