Chaibasa News : शिक्षक अपनी अनुपस्थिति विवरणी और बायोमीट्रिक प्रिंट आउट 20 तक जमा करें

चक्रधरपुर बीडीओ रंजना पांडेय ने अगस्त माह की शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी जमा करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए

By ATUL PATHAK | August 19, 2025 11:23 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर बीडीओ रंजना पांडेय ने अगस्त माह की शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी जमा करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसकी जानकारी कोषागार दूत शकील अहमद ने दी. सभी विद्यालयों को निर्धारित तिथि और समय पर अनुपस्थिति विवरणी एवं 21 जुलाई से 20 अगस्त 2025 तक का बायोमीट्रिक प्रिंट आउट अनिवार्य रूप से जमा करना होगा.

तिथि एवं समय सारिणी:

20 अगस्त 2025: सभी मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य/उच्च विद्यालयों की विवरणी शाम 4:00 से 5:00 बजे तक, आदर्श मध्य विद्यालय, चक्रधरपुर में जमा की जायेगी.

21 अगस्त 2025:

सभी प्राथमिक विद्यालयों की विवरणी इसी समय पर स्वीकार की जायेगी.

प्रमुख निर्देश:

बायोमीट्रिक प्रिंट आउट को अनुपस्थिति विवरणी के साथ टैग न करें, बल्कि अलग से संलग्न करें. प्रत्येक विद्यालय को सभी शिक्षकों का प्रिंट आउट सामूहिक रूप से जमा करना अनिवार्य है. बिना बायोमीट्रिक प्रिंट आउट के किसी शिक्षक का वेतन निर्गत नहीं किया जायेगा. प्रधानाध्यापक प्रिंट आउट की जांच के बाद ही जमा करें. यदि किसी कॉलम में जानकारी नहीं है, तो उचित कारण अवश्य अंकित करें. अवकाश केवल ऑनलाइन माध्यम से ही मान्य होगा. मैन्युअल अवकाश पर स्पष्टीकरण देना अनिवार्य होगा. यदि किसी दिन प्रतिनियुक्ति कार्यालय या अन्य विद्यालय में हो, तो उस तिथि के सामने स्पष्ट कारण लिखा जाना चाहिए. बायोमीट्रिक प्रिंट आउट पर प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर एवं विद्यालय की मुहर आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है