Chaibasa News : पिलका में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन 10 साल से अधूरा, बैल बांध रहे लोग

मंझारी प्रखंड की पिलका पंचायत स्थित पिलका गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन 10 साल से अधूरा है. भवन पूरा होने से पहले खंडहर में तब्दील हो चुका है.

By AKASH | September 10, 2025 10:58 PM

तांतनगर.

मंझारी प्रखंड की पिलका पंचायत स्थित पिलका गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन 10 साल से अधूरा है. भवन पूरा होने से पहले खंडहर में तब्दील हो चुका है. भवन में कुछ लोग बैल बांधते हैं. इसकी जानकारी मिलने पर कांग्रेस जिला महासचिव कैरा बिरुवा व मंझारी प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष सनातन बिरुवा ने बुधवार को भवन का निरीक्षण किया. ग्रामीणों से भवन संबंधी वस्तुस्थिति की जानकारी ली. मंझारी प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर भवन की वस्तुस्थिति व पूर्ण करने की दिशा में कार्रवाई की मांग की. कैरा बिरुवा ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र अधूरा रहने से पंचायत वासियों को लाभ नहीं मिल रहा है. सीमावर्ती ओडिसा पर निर्भर रहते हैं. बहुत जल्द उपायुक्त से मिलकर भवन को पूर्ण की दिशा कार्रवाई करने को कहा जायेगा. इस मामले को लेकर पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है