Chaibasa News : राधा-कृष्ण की वेशभूषा में स्कूल पहुंचे बच्चे
चक्रधरपुर : सरस्वती विद्या मंदिर के तिलक भवन में रूप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन
चक्रधरपुर.
शहर के भारत भवन स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के तुलसी भवन में जन्माष्टमी के अवसर पर रूप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम से स्कूल का माहौल भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य रमेश ठाकुर व वरिष्ठ आचार्य बिपिन मिश्रा ने किया. तत्पश्चात ॐ, सरस्वती और भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की गयी. रूप सज्जा कार्यक्रम में कक्षा उदय से दशम तक के करीब 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया. विद्यार्थियों को राधा-कृष्ण के रूप में वेशभूषा में तैयार किया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एकल नृत्य, समूह नृत्य, कृष्ण सुदामा मिलन से संबंधित अलगअलग वेशभूषा में अलंकृत विद्यार्थियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया. प्राचार्य ने कहा कि बच्चों ने भगवान राधा-कृष्ण व सुदामा के चरित्र पर रूप-सज्जा किया. जो काफी आकर्षक व लोकलुभावना रहा. कार्यक्रम के दौरान सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया. इस मौके पर काफी संख्या में विद्यालय के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
