Chaibasa News : मेला देखकर घर लौट रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत
चक्रधरपुर की लक्ष्मीपोसी से केरा जाने वाली सड़क में हुई दुर्घटना
बंदगांव में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता था युवक
अपने दोस्त के साथ झरझरा गांव मेला देखने का गया था
प्रतिनिधि, चक्रधरपुर
चक्रधरपुर प्रखंड के आराहांगा-लक्ष्मीपोसी केरा सड़क में बने केनाल पर मोटरसाइकिल स्किड करने से एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शुक्रवार रात की है. शनिवार को घटना की जानकारी मिलने पर टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक साव बोदरा बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना के गुवाई गांव का रहने वाला था. थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव ने बताया कि टोकलो थाना के लांजी गांव निवासी पांडू भूमिज तथा उसका दोस्त साव बोदरा दोनों बंदगांव में रहकर पढ़ाई करते थे. शुक्रवार को मेला देखने के लिए झरझरा गये थे. देर रात को मेला देखकर दोनों बंदगांव जा रहे थे. इसी दौरान आराहांगा-लक्ष्मीपोसी के बीच केनाल के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गयी. इस घटना में दोनों केनाल में जा गिरे. इसमें साव बोदरा को गंभीर चोट लगी. मौके पर उसकी मौत हो गयी, जबकि उसका दोस्त पांडू भूमिज गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक पांडु भूमिज का था. बाइक साव बोदरा चला रहा था. शनिवार सुबह में ग्रामीणों ने इसकी जानकारी थाना को दी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
