Chaibasa News : नशा से दूर रहकर करियर पर फोकस करें युवा : सूर्यभूषण
चाईबासा व्यवहार न्यायालय परिसर में प्राधिकार का नशामुक्ति अभियान संपन्न
चाईबासा.
राष्ट्रीय युवा दिवस पर सोमवार को नशामुक्ति अभियान का समापन हुआ. व्यवहार न्यायालय परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में आयोजित निबंध और क्विज प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को न्यायाधीशों ने पुरस्कृत किया. मुख्य अतिथि कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सूर्यभूषण ओझा, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद सिंह तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अक्षत श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. न्यायाधीशों ने युवाओं को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में डालसा सचिव रवि चौधरी, एंजेलिना नीलम मड़की, पूजा पांडे के अलावा सुरेंद्र प्रसाद दास, अमिताभ सरकार, विकास दोदराजका उपस्थित थे.इन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया
निबंध लेखन :
नर्सिंग कॉलेज चाईबासा की पूर्णिमा भुइयां प्रथम, सुदाशा प्रधान द्वितीय व मुक्ता सिंह तृतीय रही. जवाहर नवोदय विद्यालय से निकिता सिरका प्रथम, मेघा महतो द्वितीय व समरेश महतो और कंगना महतो को तृतीय पुरस्कार मिला. इसी तरह महिला कॉलेज चाईबासा से लतिता पिंगुवा को प्रथम, कपड़ा टुडू को द्वितीय व ज्योति महतो को तृतीय स्थान का पुरस्कार मिला.क्विज :
महिला कॉलेज की रितू प्रिया जारिका को प्रथम, नेहा साव को द्वितीय व ललिता पिंगुवा को तृतीय पुरस्कार मिला. जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज की संतोषी महतो को प्रथम, लखन पिंगुवा को द्वितीय व निधि जामुदा को तृतीय पुरस्कार मिला. मधूसुदन पब्लिक स्कूल चक्रधरपुर के देवाशीष प्रधान को प्रथम, हेमंत सवैंया को द्वितीय व सुनीत महतो को तृतीय स्थान का पुरस्कार दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
