Chaibasa News : नयी कमेटी में सदस्यों की संख्या घटाने पर नाराजगी

डेढ़ साल पहले हुई बैठक के एजेंडे की समीक्षा की भी मांग की गयी

By ATUL PATHAK | January 6, 2026 11:26 PM

मनोहरपुर. मनोहरपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान समिति के पुराने सदस्यों ने नयी कमेटी में सदस्यों की संख्या घटाये जाने पर आपत्ति जतायी. साथ ही डेढ़ साल पहले हुई बैठक के एजेंडे की समीक्षा की भी मांग की गयी. लेकिन रेल अधिकारी पिछली बैठक से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके. बैठक में रेलवे के चक्रधरपुर मंडल से केवल एक ही अधिकारी उपस्थित थे. पूर्व सदस्यों ने कहा कि पहले की बैठकों में एसीएम स्तर तक के अधिकारी मौजूद रहा करते थे. उन्होंने आइओडब्ल्यू की गैरमौजूदगी पर भी नाराज़गी जतायी और नयी कमेटी में सदस्यों की संख्या बढ़ाने की मांग रखी.

यात्री सुविधाओं को लेकर हुई चर्चा

बैठक में यात्री सुविधाओं को लेकर भी चर्चा हुई और कई प्रस्ताव दिये गये. इसमें स्टेशन पर पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, रेलवे क्रॉसिंग पर लेबलिंग करने, कोच पोजिशन डिस्प्ले को प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर लगाने, वेटिंग रूम की स्थापना करने जैसे मुद्दे शामिल थे. बैठक में सदस्य के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, सेल अधिकारी विशाल कुमार, चक्रधरपुर रेल मंडल के सीआइ अतुल कुमार घोष, स्टेशन अधीक्षक शशिरंजन, पूर्व सदस्य किशोर डागा, हेमंत नायक तथा स्थानीय रेलवे विभाग के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है