Chaibasa News : जंगल से सटे ग्रामीणों की सुरक्षा में राज्य सरकार फेल : मधु कोड़ा

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बुधवार को नोवामुंडी के प्रभावित गांवों में पहुंचकर स्थिति देखी.

By AKASH | January 7, 2026 11:54 PM

जगन्नाथपुर.

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बुधवार को नोवामुंडी के प्रभावित गांवों में पहुंचकर स्थिति देखी. मृतकों की स्थिति देखकर गहरा शोक व्यक्त किया. शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मधु कोड़ा ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर कड़े सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि ” वन क्षेत्र व जंगल से सटे गांवों में रहने वाले ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर सरकार ने ठोस व्यवस्था नहीं की है. यह अत्यंत चिंताजनक है. ग्रामीण असुरक्षित माहौल में रहने को विवश हैं.

10-10 लाख मुआवजा और अनाथ बच्चों की शिक्षा की मांग

मधु कोड़ा ने राज्य सरकार मांग की है कि घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिवार को 10-10 लाख रुपये का उचित मुआवजा तत्काल दिया जाये. अनाथ हुए दोनों बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जतायी. सरकार उनकी निःशुल्क शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी उठाये, ताकि उनका जीवन बेहतर बन सके. वन क्षेत्र में रह रहे ग्रामीणों के लिए उचित सुरक्षा सामग्री और संसाधन उपलब्ध कराये जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटना को रोका जा सके. उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार को केवल घोषणाओं तक सीमित न रहकर धरातल पर ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि आदिवासियों और ग्रामीणों के जीवन की रक्षा सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है