Chaibasa News : चक्रधरपुर में विसर्जन जुलूस के दौरान चाकूबाजी, सात युवक घायल, एक गंभीर
चक्रधरपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान चाकूबाजी की घटना सामने आयी है. चाकूबाजी में सात युवक घायल हो गये हैं.
चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान चाकूबाजी की घटना सामने आयी है. चाकूबाजी में सात युवक घायल हो गये हैं. इसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि घायल युवक हरिजन बस्ती के विसर्जन जुलूस में शामिल थे. जानकारी के अनुसार हरिजन बस्ती के युवक जब विसर्जन कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान चक्रधरपुर थाना के पास करीब 15 की संख्या में हमलावरों ने हरिजन बस्ती के युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. अपराधियों ने सात युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला करते हुए शरीर के कई हिस्सों में ताबड़तोड़ वार कर दिया. घटना के दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया. चाकू के इस हमले में हरिजन बस्ती के सात युवक घायल हो गये. हमलावर युवक मौके से भाग खड़े हुए. चाकूबाजी में घायल होने वालों में ध्रुव मुखी, गोविंदा मुखी, दिनेश मुखी, रिक्की मुखी, अतुल मुखी, अमन मुखी, अजय मुखी शामिल हैं. रिक्की मुखी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी का इलाज चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घायल युवकों से पूछताछ की. मामले की जानकारी लेकर हमलवार युवकों की तलाश में जुट गयी है. घायलों ने हमलावरों की पहचान भी बतायी है. पुलिस हमलावर युवकों की तलाश में छापामारी शुरू कर दी है.56 लोगों ने में थाना में दिया आवेदन
विसर्जन जुलूस में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद शनिवार को हरिजन बस्ती के लोगों ने चक्रधरपुर थाना में आवेदन देकर घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने के मांग की है. आवेदन में मोहित साव, संस्कार, सागर साव, विजय साव, प्रशांत साव, झंपु साव पर मारपीट व चाकूबाजी का आरोप लगाया है. चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
