Chaibasa News : श्रीचंद्र भांज को हरा केयू प्री सेफा में
ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट
चाईबासा.
कोल्हान विश्वविद्यालय की पुरुष टीम ने ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महाराज श्रीचंद्र भांज विश्वविद्यालय की टीम को 8-0 गोल के अंतर से पराजित कर दिया. खेल की शुरुआत से ही कोल्हान यूनिवर्सिटी ने गेंद पर नियंत्रण, गति व आपसी समन्वय के आधार पर आक्रामक चालों से मैच पर अपना दबदबा बना लिया. टीम ने पूरे खेल के दौरान दबाव बनाए रखा. विपक्षी टीम को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया. कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की. केयू के प्रवक्ता व एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डाॅ अशोक झा ने टीम को बधाई दी.दुर्गा हेम्ब्रम स्टार बनकर उभरे
फॉरवर्ड दुर्गा हेम्ब्रम शानदार हैट्रिक (3 गोल) बनाकर मैच के स्टार बने. महेंद्र बारी ने दो गोल किए, जबकि सोनम तामसोय, जदुनाथ मुर्मू और सूरज हेम्ब्रोम ने एक-एक गोल कर जोरदार जीत हासिल की. इस निर्णायक जीत के साथ कोल्हान यूनिवर्सिटी फुटबॉल टीम प्री-सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. कोल्हान विश्वविद्यालय का मुकाबला 9 जनवरी को रेवेनशॉ विवि कटक से होगा. टीम की सफलता का श्रेय टीम मैनेजर डॉ पीके चंचल, टीम कोच विकास मुंडा और सहायक कोच जयपाल सिकराल द्वारा प्रदान की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
