Chaibasa News : ग्रामसभा में भाईचारे के साथ रहने पर दिया जोर

बार-बार एक ही परिवार को निशाना बनाये जाने से गांव में भय और असुरक्षा का माहौल

By ATUL PATHAK | January 6, 2026 11:06 PM

हाटगम्हरिया. हाटगम्हरिया प्रखंड की रुइया पंचायत स्थित सेडेगासाई टोली में मंगलवार को ग्रामीण मुंडा रुपसिंह पिंगुवा की अध्यक्षता में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसमें जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा भी उपस्थित रहीं. ग्रामसभा में 27 दिसंबर को सेडेगासाई टोली निवासी सनातन पिंगुवा के घर से तीन बैलों की चोरी की घटना पर गंभीर चर्चा हुई. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी उनके घर से दो बकरियां, मुर्गा और बत्तख की चोरी हो चुकी है. बार-बार एक ही परिवार को निशाना बनाये जाने से गांव में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है. बैठक में ग्रामीणों ने आपसी एकजुटता और सहयोग बनाये रखने पर सहमति जतायी. यह भी निर्णय हुआ कि अगर किसी को चोरी से संबंधित कोई जानकारी मिलती है, तो दोषी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही भविष्य में किसी भी घटना की सूचना तत्काल जन प्रतिनिधियों, ग्रामीण मुंडा या प्रशासन को दी जाएगी ताकि पूरे गांव की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. ग्रामसभा में सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. ग्रामीण मुंडा ने अभिभावकों से बच्चों पर विशेष ध्यान देने और गांव में सौहार्द्र वातावरण बनाये रखने की अपील की. बैठक में प्रमिला पिंगुवा, रुपसिंह पिंगुवा, सनातन पिंगुवा, घनश्याम पिंगुवा, सुरयमानी पिंगुवा, संग्राम खंडाइत, मंजन पिंगुवा मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है