Chaibasa News : अफीम खेती, अवैध शराब व हब्बा-डब्बा चलाने वालों पर कार्रवाई के आदेश

अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को ही सौंपी जायेगी थाने की जिम्मेदारी, शिकायत मिलने पर पुलिस पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई

By ATUL PATHAK | January 17, 2026 12:17 AM

चाईबासा. समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय सभागार में एसपी अमित रेणु ने जिले के सभी थानेदारों के साथ समीक्षा बैठक की. एसपी ने थानावार लंबित मामले, साइबर क्राइम, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की. उन्होंने बारी-बारी से सभी थानेदारों से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए. बैठक में अवैध रूप से क्षेत्र में हो रही अफीम की खेती, अवैध शराब, हब्बा – डब्बा पर रोक, वाहन चेकिंग व गश्ती करने तथा लंबित मामलों, वारंटियों के मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि अच्छा काम करने वाले थाना प्रभारी एवं जवानों से ही थाना चलवाया जायेगा. सभी पदाधिकारी व पुलिसकर्मी अभी से चेत जाएं. शिकायत मिलने पर कार्रवाई तय है. थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित करें. थानेदार अपने-अपने क्षेत्रों में शामिल अपराधियों की कुंडली भी तैयार कर लें. ताकि वर्तमान में पर्व- त्योहार के मद्देनजर किसी प्रकार के खनन ना डाल सके. किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिकने पर कार्रवाई होगी.

थाना में लोगों के साथ करें अच्छा व्यवहार:

एसपी ने कहा कि थाना पहुंचने वाले लोगों के साथ शिष्ट व्यवहार करें. एसपी ने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध हब्बा-डब्बा व शराब बिक्री की सूचना मिलने पर थानेदार पर कार्रवाई होगी. उन्होंने सभी थानेदार को हर हाल में अवैध हब्बा-डब्बा व शराब तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया.

बॉर्डर व जंगल इलाके में गश्त तेज करें:

झारखंड बॉर्डर और जंगल में अफीम की खेती के प्रति लोगों को जागरूक करें और जरूरत पड़े तो क्षेत्र में बड़े पैमाने में अभियान चलायें. अगर कहीं से भी कोई सूचना आती है तो तुरंत कार्रवाई करें. इसलिए संबंधित थानेदार बॉर्डर और जंगल के इलाके में गश्त तेज कर दें. नियमित रूप से वाहनों की जांच करें. फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने तथा आमजन के विश्वास को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है