Chaibasa News : समाजिक कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस

समाजिक कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस

By ATUL PATHAK | April 24, 2025 12:06 AM

चाईबासा. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बुधवार की शाम सामाजिक कार्यकर्ता साधु हो अगुवाई में विभिन्न सामाजिक संगठनों और कोल्हान वासियों के ओर से पोस्ट ऑफिस चौक पर कैंडल मार्च निकाली गयी. कैंडल मार्च में मुख्य रूप से में सामाजिक कार्यकर्ता, रेयांश सामड, वीर सिंह बालमुचू, भगवान सवैयां, नीरा मुंडा, महेंद्र जमुदा, संजय देवगम, सोनाली हेम्ब्रम, बनमाली तमसोय, सपना मेलगांडी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अर्पित सुमन, अक्षय बोदरा, डॉ बबलू सुंडी, वीर सिंह बिरूली समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

दोषी बख्शे नहीं जाएंगे : गीता कोड़ा

पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने भी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में किसी भी आतंकी हमले से डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. यह नया भारत है जो चुनौती देने वालों को घर में घुसकर मारने की क्षमता रखता है. भारत की ओर आंख उठाकर देखने की हिम्मत अब किसी में नहीं है. उन्होंने दिवंगतों की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है