Chaibasa News : छठा दीक्षांत समारोह नवंबर के अंतिम सप्ताह में

कोल्हान विवि : कुलपति ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की

By ANUJ KUMAR | September 23, 2025 11:58 PM

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह नवंबर, 2025 में आयोजित होगा. इसे लेकर मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में केयू के कॉन्फ्रेंस हाल में बैठक हुई. यहां विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद रहें. कुलपति ने दीक्षांत समारोह के महत्व और चार सत्रों के विद्यार्थियों को एक साथ प्रमाणपत्र सौंपने की चुनौती की जानकारी दी. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को तत्परता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये. तय हुआ कि दीक्षांत समारोह नवंबर के अंतिम सप्ताह में होगा. तिथि की घोषणा राज्यपाल सह कुलाधिपति से स्वीकृति के बाद होगी. चार सत्र के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व मेडल दिये जायेंगे : दीक्षांत समारोह में वर्ष 2021, 2022, 2023 व 2024 में स्नातक व स्नातकोत्तर से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे. पीएचडी धारकों को भी उपाधि दी जायेगी. दीक्षांत समारोह में सभी विभागों के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों व पीएचडी उपाधि धारकों को प्रमाण पत्र व स्वर्ण पदक दिये जायेंगे. चार सत्रों के प्रमाण पत्र तैयार करने की चुनौतियों पर विमर्श किया गया. सभी आवश्यक तैयारी पूरी करने का निर्देश दिये गये. प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर की समस्या का समाधान ससमय किया जायेगा. परीक्षा विभाग को सारी तैयारियां समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. सभी पदाधिकारियों, संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष को सहयोग करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है