Chaibasa News : अंडर-19 में शैरोन व अंडर-17 में सुभानी ने जीता स्वर्ण

झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के निर्देश पर खेलो इंडिया के तहत बालिकाओं के लिए जिला स्तरीय अस्मिता एकल बैडमिंटन लीग आयोजित हुई.

By AKASH | September 22, 2025 11:21 PM

चाईबासा.

झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के निर्देश पर खेलो इंडिया के तहत बालिकाओं के लिए जिला स्तरीय अस्मिता एकल बैडमिंटन लीग आयोजित हुई. इसमें अंडर 15, अंडर-17 व अंडर -19 आयु वर्ग की बालिकाओं ने प्रदर्शन किया. बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अशोक जोशी की देखरेख आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में 40 बालिकाओं ने भाग लिया. अंडर -19 आयु वर्ग में शैरोन इवेंजलीन कुजूर ने स्वर्ण पदक, अनुष्का बिरुवा ने रजत पदक व अन्नु बानरा ने कांस्य पदक जीता. अंडर-17 आयु वर्ग में सुभानी बारी ने स्वर्ण, अमृता कुजूर ने रजत व माही कच्छप ने कांस्य पदक जीता. प्रतियोगिता में मैच रेफरी सुशील पूर्ति, जगदीश जामुदा, राजेश बारी, राहुल कुमार, अंपायरों में संजय हेंब्रम, बलराम मुंदुईया, आकाश प्रसाद, साहिल हेंब्रम, मुकेश बारी, मनीष देवगम सहित खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है