Chaibasa News : प्रताप क्रिकेट क्लब को हराकर सेरसा चक्रधरपुर क्वाफा में
अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता
चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को सेरसा चक्रधरपुर ने प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा को 131 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट मैदान पर खेले गये मैच में टॉस प्रताप क्रिकेट क्लब ने जीता. सेरसा चक्रधरपुर ने निर्धारित 30 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 278 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से हिमांशु चौबे ने 67, कमल गोप ने नाबाद 65 व हिमांशु शर्मा ने 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में डेविड सांगा ने 27, अमरेंद्र सामंता ने 23 और रकीब राजा ने नाबाद 20 रन बनाये. प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से प्रतीक अग्रवाल ने 50 रन देकर दो विकेट व सुधांशु पाल, राज सिंह व रौशन कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रताप क्रिकेट क्लब की टीम 24 ओवर में 147 रन पर सिमट गयी. टीम की ओर से पंकज सिंह ने 36, क्रिश अग्रवाल ने 33 व सुधांशु पाल ने 29 रन बनाये. सेरसा चक्रधरपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक सरला ने 29 रन देकर चार विकेट व हिमांशु शर्मा और रकीब राजा ने दो-दो विकेट हासिल किये.आज का मैच
नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ाजामदा बनाम लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
