Chaibasa News : लुंगोथानी गांव में हाथी के हमले से युवती गंभीर, भर्ती

चंपुआ वनांचल के बालीबांध प्रखंड की चमकपुर पंचायत के लुंगोथानी गांव में जंगली हाथी के हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By AKASH | September 15, 2025 11:35 PM

जैंतगढ़.

चंपुआ वनांचल के बालीबांध प्रखंड की चमकपुर पंचायत के लुंगोथानी गांव में जंगली हाथी के हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना बीती रात लगभग 2 बजे की है. जब गांव में हाथियों का एक झुंड घुस आया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाथियों के हमले से बचने के लिए गांव की फूलमनी मुंडा अपने घर से सुरक्षित स्थान की ओर भाग रही थी. इसी दौरान वह एक हाथी के सामने आ गयी, जिसने उसे अपनी सूंड से धक्का दे दिया. इस हमले में फूलमनी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवती को बचाकर चंपुआ उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि लुंगोथानी गांव कानुपुर वृहद सिंचाई परियोजना के अंतर्गत आता है और परियोजना के तहत सभी विस्थापित ग्रामीणों को मुआवजा दिया जा चुका है. हालांकि, कुछ ग्रामीण अब भी आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से निवास कर रहे हैं, जिसके कारण मानव-हाथी टकराव की घटनाएं बढ़ रही हैं और स्थानीय लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है