Chaibasa News : कोल्हान विवि : सीनेट चुनाव की तिथि बदली, मतदान 22 जनवरी को

कुलपति के आदेश पर विवि ने अधिसूचना जारी की

By AKASH | January 8, 2026 11:11 PM

चाईबासा : प्रतिनिधि, चाईबासा कोल्हान विश्वविद्यालय ने सीनेट चुनाव के लिए संशोधित समय-सारणी जारी की है. इस संबंध में कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार डॉ आरके कर्ण के हस्ताक्षर से विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी की है. उक्त संशोधन 5 जनवरी 2026 को हुई बैठक के फैसले और 22 दिसंबर को जारी पिछली अधिसूचना के आंशिक संशोधन के आधार पर किया गया है. अब 22 जनवरी को मतदान व 24 जनवरी को मतगणना होगी. यह चुनाव सीनेट के लिए महत्वपूर्ण है, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के प्रतिनिधि चुने जाते हैं. अधिसूचना की प्रतियां विश्वविद्यालय के सभी संबद्ध कॉलेजों के प्रिंसिपलों, पीजी विभागाध्यक्षों, डीनों, अधिकारियों, झारखंड के राज्यपाल-सह-कुलाधिपति के ओएसडी, उच्च शिक्षा सचिव, उच्च शिक्षा निदेशक समेत अन्य संबंधितों को भेजी गयी हैं.सीनेट चुनाव की नयी समय-सारणी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है