Chaibasa News : सेविका चयन में पक्षपात के आरोप में सीडीपीओ को घेरा

मनोहरपुर. बीडीओ व पुलिस पहुंची, चयन स्थगित कर अगली तिथि की घोषणा होगी

By ATUL PATHAK | July 30, 2025 11:24 PM

मनोहरपुर. मनोहरपुर प्रखंड के गोपीपुर गांव स्थित स्कूल परिसर में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविका का गलत तरीके से चयन का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने सीडीपीओ मेविस मुंडू पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए खरी-खोटी सुनायी. उन्हें गाड़ी में बैठने के बावजूद 20 मिनट तक रोके रखा. स्थिति बिगड़ने की सूचना मिलने पर बीडीओ शक्ति कुंज और पुलिस की टीम पहुंची. ग्रामीणों के साथ बैठक कर चयन पर रोक लगाते हुए अगली ग्रामसभा या आमसभा में सुयोग्य अभ्यर्थी के चयन का निर्देश दिया. मौके पर सीडीपीओ के साथ प्रभारी कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा, एसआइ राजदेव पासवान, जेइ सुनील किसान, मार्टिन मुर्मू समेत अभ्यर्थी व ग्रामीण मौजूद थे.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मेकरिना पूर्ति की आठ माह पहले मृत्यु हो गयी. बुधवार को आमसभा कर सेविका का चयन होना था. इसके लिए ओबीसी से 7 और एसटी से 6 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. ग्रामीणों के अनुसार, इसके लिए पूर्व सेविका की होने वाली बहू किरण किंडो का चयन कर लिया. ग्रामीणों और अभ्यर्थियों ने इसका विरोध करते हुए सीडीपीओ को रोक लिया. सूचना पाकर बीडीओ और पुलिस पहुंची. स्कूल के कमरे में बैठक हुई. ग्रामीणों ने कहा कि किरण की शादी नहीं हुई है, तो वह सेविका कैसे बन सकती है. चयन पक्ष से कहा गया कि उन्होंने कोर्ट में शादी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. शादी से जुड़े पुख्ता सबूत नहीं पेश किया जा सका. ग्रामीणों ने बताया कि किरण दो दिन पूर्व गांव में आकर रह रही है. सीडीपीओ और बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि नियमानुसार नौकरी के कार्यकाल में मृत्यु होने पर उसके आश्रित को नौकरी दी जाती है. इसी के तहत सेविका के रूप में किरण का चयन किया गया. ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया. बीडीओ ने चयन पर रोक लगाते हुए कहा कि अगली बार नियम के तहत सेविका का चयन किया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि वे इसकी शिकायत जिला प्रशासन से करेंगे. ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि किरण का अगर चयन किया जाता है, तो उन्हें 30 जुलाई से पूर्व हुई शादी का प्रमाण प्रस्तुत करना पड़ेगा.

…कोट…

ग्रामीणों के विरोध की सूचना पर पहुंचा था. ग्रामीणों से बातचीत कर समझाया गया. वहीं सीडीपीओ को नियमानुसार व नियमों का पालन कर चयन करने का निर्देश दिया गया है.

– शक्तिकुंज, बीडीओ, मनोहरपुर

मौजूदा चयन पर रोक लगा दी गयी है. चयन को लेकर अगली तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी.

– मेविस मुंडू, सीडीपीओ, मनोहरपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है