Chaibasa News : स्कॉर्पियो को पीछे से स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, तीन युवक गंभीर
आसनतलिया राखा के पास चलती स्कॉर्पियो को पीछे से स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी.
चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर-रांची मुख्य सड़क मार्ग एनएच-75 (ई) में गुरुवार को आसनतलिया राखा के पास चलती स्कॉर्पियो को पीछे से स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी. इससे स्कूटी सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर के झुमका मोहल्ला निवासी नमन महेश्वरी, कपड़ा पट्टी निवासी छोटू शर्मा व पोर्टरखोली निवासी राहुल कुमार एक ही स्कूटी से नकटी डैम गये थे. डैम से वापस लौटने के क्रम में आसनतलिया राखा के पास चलती स्कॉर्पियो को पीछे से स्कूटी ने धक्का मार दिया. नमन महेश्वरी स्कूटी चला रहा था, जबकि दोनों दोस्त स्कूटी में पीछे बैठे थे. इस दुर्घटना से नमन का बायां हाथ व छोटू शर्मा का दायां पैर टूट गया है. वहीं राहुल कुमार के सिर पर चोट लगी है. चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत डॉ जेजे मुंडू ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
