Chaibasa News : टीमवर्क व आत्मविश्वास बढ़ाते हैं विज्ञान प्रदर्शनी जैसे आयोजन
छात्रों ने मॉडलों से प्रदर्शित की रचनात्मकता, अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
चक्रधरपुर. आसनतलिया स्थित मधुसूदन विद्यालय में एक दिवसीय विज्ञान, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं ऐतिहासिक स्मारक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीनिवास कुमार ने फीता काटकर किया. तत्पश्चात विद्यालय के चेयरमैन बीके हिंदवार ने पुष्पगुच्छ व पौधा भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत एवं सम्मान किया.
अतिथियों ने स्टाॅलों का किया अवलोकन :
मुख्य अतिथि श्रीनिवास कुमार ने विज्ञान, आर्ट एंड क्राफ्ट तथा ऐतिहासिक स्मारक पर आधारित 100 से अधिक स्टॉलों का अवलोकन किया. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी बच्चों के बौद्धिक, मानसिक और रचनात्मक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी होती है. इससे टीमवर्क, आत्मविश्वास और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा मिलता है, जो शिक्षा को केवल किताबी ज्ञान से परे अनुभवात्मक बनाता है. छात्रों द्वारा प्रदर्शित मॉडलों में लाइन फॉलोइंग रोबोट, स्मार्ट हाइवे, टेस्ला कॉइल, हाइड्रोलिक ट्रैक, रेन डिटेक्टर, चंद्रयान-3, फेक ब्लड, फ्यूचरिस्टिक कार, माइक्रो सर्जरी जैसे विज्ञान मॉडल प्रमुख रहे, जबकि केदारनाथ, क्लॉथ पेंटिंग, पॉट पेंटिंग, अटैक ऑन ट्रेन और मेसोपोटामिया सभ्यता जैसे कला और ऐतिहासिक प्रदर्श मॉडल आकर्षण का केंद्र बने. मुख्य अतिथि ने सभी मॉडलों का बारीकी से अवलोकन किया और छात्रों की प्रतिभा व अनुशासन से प्रभावित होकर विद्यालय परिवार की सराहना की. उन्होंने विशेष रूप से विद्यालय के चेयरमैन बीके हिंदवार की प्रशंसा की. इस अवसर पर मधुसूदन मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी एवं सरस्वती देवी मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद राम, सचिव लक्ष्मण महतो, सह-सचिव गणेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश महतो, पूर्व प्राचार्य नागेश्वर प्रधान, ट्रस्टी प्रभात कुमार महतो, निदेशक नृपेंद्र महतो, परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार चक्रवर्ती, जगदीश जामुदा, कमलेश महतो, शिवचरण महतो, द्रोपदी महतो, लखी महतो, यशोदा महतो, कौशल कुमार हिंदवार, जीवेश कुमार हिंदवार तथा मां अमिया देवी के निदेशक प्रवीर प्रमाणिक और बसंत कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के सीसीए संयोजक के.एल. नारायण ने किया.विद्यार्थियों ने 160 से अधिक मॉडल प्रस्तुत किये
प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्रों ने 160 से अधिक मॉडल प्रस्तुत कर अपनी वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और बच्चों की सृजनात्मकता की सराहना की. अतिथियों के स्वागत में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद प्राचार्य के. नागराजू ने स्वागत भाषण दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
