Chaibasa News : निरंतर अभ्यास, साहस व आत्मविश्वास से मिलती है सफलता : प्रधानाचार्य

नेपाल में अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता में शिशु मंदिर के छात्र सावन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया

By ATUL PATHAK | January 14, 2026 12:10 AM

चाईबासा. पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. मौके पर कक्षा नवम के छात्र सावन बेहरा को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया. सावन ने हाल ही में नेपाल के पोखरा में 5 से 8 जनवरी तक आयोजित अंडर-17 अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिकल किया. प्रतियोगिता में श्रीलंका, बांग्लादेश, भारत और नेपाल के चयनित खिलाड़ी शामिल थे. विद्यालय की प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य रामाकांत राणा ने सावन को मेडल पहनाकर सम्मानित किया. छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास, साहस और आत्मविश्वास से सफलता निश्चित है. मौके पर कक्षा सप्तम से नवम तक के भैया-बहन और उनके आचार्य बंधु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है