Chaibasa News : मजदूरों की मांगों की उपेक्षा कर रहा सेल प्रबंधन, यूनियन करेगी आंदोलन

झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन की एक बैठक रविवार को रेलवे मार्केट स्थित यूनियन कार्यालय में हुई. यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने बैठक की अध्यक्षता की.

By AKASH | October 12, 2025 11:20 PM

गुवा.

झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन की एक बैठक रविवार को रेलवे मार्केट स्थित यूनियन कार्यालय में हुई. यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान गुवा सेल में कार्यरत स्थायी व ठेका मजदूरों से जुड़ीं समस्याओं पर चर्चा की. श्री पांडे ने कहा कि सेल में कार्यरत मजदूरों की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं. मजदूरों को समय पर वेतन न मिलना, आवास की समस्या, चिकित्सा सुविधा और कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी जैसी कई समस्याएं लंबे समय से हैं. उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान तब संभव होगा, जब मजदूर वर्ग संगठित होकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करेगा. उन्होंने कहा कि यदि सेल प्रबंधन मजदूरों की मांगों को अनसुना करता है, तो यूनियन चरणबद्ध आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एकजुटता का संकल्प लिया. मजदूरों के हक की लड़ाई को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया. मौके पर यूनियन के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़, सिकंदर पान, उपाध्यक्ष चंद्रिका खण्डाईत, किशोर सिंह, मोहम्मद इम्तियाज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है