Chaibasa News : कैंसर के पांच मरीजों के इलाज को 21.15 लाख रुपये स्वीकृत
चाईबासा: मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना से समिति ने सहमति दी
चाईबासा. मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत सोमवार को सदर अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हांसदा की अध्यक्षता में असाध्य रोग समिति की बैठक हुई. बैठक में छह मरीजों के इलाज के लिए कागजात की जांच की गयी. चक्रधरपुर के सिमिदीरी गांव निवासी गुरमनी महाली (47) और मंझारी प्रखंड के माझीपड़सा निवासी कोदमा सावैयां (49) कैंसर पीड़ित हैं. दोनों का इलाज 111 सेव लाइफ हॉस्पिटल आदित्यपुर में चल रहा है. दोनों के इलाज के लिए पांच-पांच लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी. इसी तरह टोंटो प्रखंड के कोंदुवा गांव निवासी सुखमति हेस्सा (47) के गॉल ब्लाडर में कैंसर है. उनका इलाज आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर रांची में चल रहा है. उनके इलाज के लिए 4.84 लाख रुपये स्वीकृति दी गयी. मंझारी थाना के हेस्सापी गांव निवासी पुष्पा सिंकू (67) कैंसर पीड़ित है. उनका इलाज आर जे एसपी कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर रांची में चल रहा है. उनके इलाज के लिए 1.31 लाख रुपये तथा गुवा के रामनगर निवासी रूपेश राज जायसवाल (55) जो प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित है. उसका इलाज रांची कैंसर हॉस्पिटल में चल रहा है. उनके इलाज के लिए 5 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की गयी. चक्रधरपुर निवासी त्रिलोचन प्रधान कैंसर से पीड़ित है. उनका इलाज सीएमसी वेल्लोर में चल रहा है. उनके इलाज में कुल 11.30 लाख रुपये खर्च होंगे. उनका इलाज के लिए झारखंड स्टेट आरोग्य समिति रांची में प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
