Chaibasa News : ठेका श्रमिकों के क्वार्टरों की मरम्मत बंद, प्रदर्शन

गुवा सेल प्रबंधन ने एक सप्ताह के अंदर मरम्मत कराने का दिया आश्वासन

By ANUJ KUMAR | November 25, 2025 11:25 PM

गुवा. झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने गुवा सेल के सिविल अभियांत्रिकी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. संघ का आरोप था कि वर्षों से सेल कर्मियों एवं ठेका श्रमिकों के क्वार्टरों की मरम्मत बंद है, जबकि अधिकारियों के आवासों की मरम्मत तेजी से हो रही है. प्रदर्शन के दौरान संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने कहा कि कई बार लिखित आवेदन देने के बावजूद मजदूरों तथा सेल कर्मियों के जर्जर क्वार्टरों की मरम्मत शुरू नहीं की गयी. इससे परेशानी झेलनी पड़ रही है. विरोध प्रदर्शन के बीच सेल के मुख्य महाप्रबंधक सीबी कुमार ने यूनियन पदाधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर सभी जर्जर क्वार्टरों की मरम्मत शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सभी क्वार्टरों में टाइल्स भी लगाया जाएगा. आश्वासन मिलने के बाद यूनियन ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया. मौके पर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़, सिकंदर पान, रोहित पांडे, किशोर सिंह, राजेश यादव, चंद्रिका खण्डाईत, संजय सांडिल समेत कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है