Chaibasa News : रेलवे प्रशासन ने डांगुवापोसी के चार र्क्वाटरों का आवंटन रद्द किया

बिना अधिसूचना के क्वार्टर कमेटी के नियमों का उल्लंघन

By ATUL PATHAK | December 26, 2025 12:17 AM

चक्रधरपुर. बिना अधिसूचना के क्वार्टर कमेटी के नियमों का उल्लंघन करते हुए परिचालन विभाग द्वारा क्वार्टर आवंटन का मामला सामने आया है. रेलवे प्रशासन ने जांच के बाद डांगुवापोसी के चार क्वार्टरों का आवंटन रद्द कर दिया. वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डॉ. ऋषभ सिन्हा ने बुधवार को डांगुवापोसी में आवंटित चारों क्वार्टरों का आवंटन रद्द करने का आदेश जारी किया. रेलकर्मियों ने एडीआरएम को ज्ञापन सौंपकर क्वार्टर आवंटन नियमों के उल्लंघन की लिखित शिकायत कर मामले की जांच की अपील की थी. एडीआरएम विनय कुजूर ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच करायी, जिसमें कर्मचारियों की शिकायत सही पायी गयी.

आवंटन में अनियमितता

बिना अधिसूचना के नियमों के विरुद्ध डांगुवापोसी में परिचालन विभाग को तीन टाइप-टू और एक टाइप-वन क्वार्टर आवंटित किये गये थे. रेलकर्मियों की संयुक्त अपील में कहा गया कि डांगुवापोसी में क्वार्टरों की कमी है और वरीयता का पालन न होने से इंतजार कर रहे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है. इस संबंध में मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने कहा कि रेलवे प्रशासन को ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी, जिसमें क्वार्टर कमेटी द्वारा किये जा रहे गलत आवंटनों को रोका जा सके. डांगुवापोसी शाखा सचिव सुभाष मजूमदार ने कहा कि वहां क्वार्टरों की कमी है, इसलिए गलत आवंटन दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन एडीआरएम द्वारा जांच कर आवंटन रद्द करना सराहनीय कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है