Chaibasa News : कोल्हान के सभी स्टेशन विकसित होंगे, बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं

आधारभूत ढांचा विकसित होगा समय पर पूरा होगा रेलवे परियोजना का काम

By ATUL PATHAK | August 13, 2025 11:37 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर स्थित डीआरएम सभागार में बुधवार को मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (डीयूआरसीसी) की बैठक मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीयूआरसीसी के सदस्यों ने यात्री सुविधाओं में वृद्धि, स्टेशनों पर ढांचागत विकास, ट्रेनों में आम यात्रियों के साथ दिव्यांग व महिला यात्रियों को होने वाली परेशानियों से रेल प्रबंधक को अवगत कराया. सदस्यों ने कोल्हान में ट्रेनों की लेट-लतीफी, कोरोना काल में बंद ट्रेनों का ठहराव पूर्व की तरह देने, बड़बिल के ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव करने, ट्रेनों को नियमित व समय सारिणी से संचालन सुनिश्चित करने, नियमित ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाने, छोटे स्टेशनों में शुद्ध पेयजल (आरओ) पानी उपलब्ध कराने, प्लेटफाॅर्म में बैठने की सुविधा, टॉयलेट की व्यवस्था कराने की मांग की.

डीआरएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन :

डीआरएम ने अपने स्तर से पूर्ण होने वाली मांगों पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया, अन्य मांगों को रेलवे जोन व बोर्स्को अग्रसरित करने का आश्वासन दिया. इससे पहले डीआरएम ने रेलवे द्वारा यात्री सुविधा को लेकर उठाये गये कदमों की जानकारी सदस्यों को दी. बैठक में समिति के सचिव वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी व अपर मंडल रेल प्रबंधक विनय कुजूर, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) अजीत कुमार, सीपीएम कैलाश चंद्र शर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता राम प्रताप मीणा, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक हेमंत मधुर, रेलवे लो अधिकारी मनोज कुमार मौजूद थे.

डीयूआरसीसी के सदस्यों का सुझाव

सरायकेला -खरसावां चेंबर ऑफ कॉमर्स व इंडस्ट्री झारखंड के मनोज कुमार चौधरी ने कोल्हान के सभी स्टेशनों का विकास व यात्री सुविधाओं को बढ़ाने व ट्रेनों की लेट-लतीफी व कोरोना के बाद एक्सप्रेस ट्रेनों का बंद ठहराव फिर से देने की मांग की ताकि राजखरसावां, सीनी, महालीमोरुप, बड़ाबांबो के यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

डीआरयूसीसी के सदस्य :

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड धुतरा ओडिशा के राकेश रंजन साहू, रुंगटा माइंस लिमिटेड चाईबासा झारखंड के राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीपीओसी राउरकेला के राजीव कुमार नायक, जमशेदपुर के राष्ट्रीय विकलांग मंच के अरुण कुमार सिंह, मंत्री संजय सेठ के प्रतिनिधि मनोज कुमार महतो, सांसद कालीचरण मुंडा के प्रतिनिधि छोटराय किस्कू व रामानंद मिश्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है