Chaibasa News : छठे दीक्षांत समारोह के लिए शोभायात्रा का अभ्यास हुआ
कुलपति ने अब तक के कार्यों की जानकारी ली, दिये निर्देश
चाईबासा.
कोल्हान विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह-2025 की तैयारी अंतिम चरण में है. 26 नवंबर को विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजन होना है. इसे लेकर सोमवार को कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता ने कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये. दीक्षांत समारोह के लिए होने वाली शोभायात्रा का सोमवार को अभ्यास किया गया. कुलपति ने अकादमी काउंसिल, सीनियर सिंडिकेट के सदस्यों के साथ पदाधिकारियों आदि को शोभायात्रा के दौरान कहां किनकी उपस्थिति होगी के बारे में बताया. कुलसचिव ध्वज लेकर कैसे चलेंगे. पंक्तिबद्ध होकर सदस्य कैसे चलेंगे, इसका कई बार अभ्यास किया गया. कुलाधिपति सह राज्यपाल के परिधान धारण के लिए कक्ष का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है. कुलपति ने नव निर्मित कक्ष का निरीक्षण किया.मंच का निरीक्षण करते हुए कुलपति ने बैठने के क्रम पत्रकार दीर्घा, सम्मानित लोगों के बैठने की जगह आदि का विवरण प्राप्त किया. मौके पर सभी 4 संकायाध्यक्ष साइंस, सोशल साइंस ह्यूमैनिटीज व कॉमर्स समेत कुलसचिव ने अपने-अपने संवादों का अभ्यास किया. जनसंपर्क उपनिदेशक चाईबासा को पत्रकारों के लिए उचित संख्या में पास निर्गत करने का आग्रह करते हुए पत्राचार किया गया है. उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर एके झा ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
