केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के चाईबासा आगमन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में,7 जनवरी को सभा को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार की शाम झारखंड आ रहे हैं. शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा से लोकसभा 2024 का शंखनाद करेंगे. इस संबंध में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि अमित शाह इस मंच से केंद्र सरकार के कार्यों की जानकारी देंगे.

By Samir Ranjan | January 6, 2023 12:42 PM

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में सात जनवरी, 2023 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. गृहमंत्री सुबह 11:30 बजे टाटा कॉलेज मैदान के मंच पर पहुंचेंगे. इसको लेकर भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं. जनता के बीच जाकर कार्यक्रम का आमंत्रण दिया जा रहा है. पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार के कार्यों की जानकारी लोगों को दी जायेगी. केंद्र सरकार गांव-गांव में आदिवासी, मूलवासी एवं महिला- पुरुष का समान विकास कर रही है. इसका उदाहरण आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर सरकार ने पेश किया है. आज भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया है.

झामुमो सरकार से जनता का मोहभंग हुआ

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश ने कहा कि कश्मीर में अब सीरियल ब्लास्ट होना बंद हो गया है. राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बन रहा है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार से जनता का मोहभंग हो चुका है. बेरोजगारी, हत्या व बलात्कार की घटना बढ़ गयी है. किसानों को भाजपा सरकार में मिल रहा प्रोत्साहन भत्ता बंद कर दिया गया है. एक रुपये में महिलाओं के नाम जमीन रजिस्ट्री बंद कर दी गयी.

दूसरे दलों को मौका देकर पछता रही कोल्हान की जनता

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सोरेन ऐसे पहले सीएम हैं, जो अपने कार्यकाल में अपने नाम से और करीबियों के नाम से खनिज का लीज लिए हुए हैं. केंद्र सरकार की योजना को राज्य सरकार सही ढंग से लागू नहीं कर रही है. अनाज की लूट जारी है. राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग को उद्योग बनाया जा रहा है. एक समय कोल्हान हमारा उर्वरक के रूप में जाना जाता था, जिसमें 12 विधायक और सभी सांसद भाजपा के थे. किसी कारण से स्थिति बदली और दूसरे पार्टी को मौका मिला. अब जनता पछता रही है.

Also Read: अमित शाह आज रांची में, कल चाईबासा से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद, जानें उनका पूरा कार्यक्रम

दूसरे दलों के कई नेता भाजपा में आने को तैयार

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. सभी का एक ही कमल गुट है. कोल्हान के लिए लक्ष्य तय है. उसी के आधार पर हम आगे बढ़ेंगे. 2024 का चुनाव भारतीय जनता पार्टी अपने नाम करेगी. दूसरे दलों के कई नेता भाजपा में आने के लिए तैयार हैं. सभी का पार्टी में स्वागत है. हम विचार-विमर्श करने के बाद इस पर निर्णय लेंगे.

Next Article

Exit mobile version