Chaibasa News : दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत युवक की मौत, चार सवार घायल

सोनुआ-गोइलकेरा मुख्य मार्ग पर आसनतलिया के पास हुआ हादसा

By ATUL PATHAK | January 11, 2026 11:36 PM

सोनुआ. सोनुआ-गोइलकेरा मुख्य मार्ग पर आसनतलिया गांव के पास दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इसमें एक युवक की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. घटना रविवार शाम की है. जानकारी के मुताबिक गोइलकेरा प्रखंड के डलाइकेला निवासी सत्यनारायण प्रधान और प्रवीण प्रधान चक्रधरपुर से सोनुआ की ओर बाइक से आ रहे थे. इसी दौरान आसनतलिया के पास चक्रधरपुर की ओर जा रहे जामिद गांव निवासी बाइक सवार राकेश लोहार, धनकृष्ण लोहार और अंश लोहार के साथ टक्कर हो गई. इस घटना में दोनों बाइक पर सवार डलाइकेला गांव के प्रवीण प्रधान की मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए. प्रवीण प्रधान के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी थी. उसे चक्रधरपुर ले जाया जा रहा था, रास्ते में उसकी मौत हो गई. जबकि बाकी घायलों को सोनुआ के सीएचसी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होगा.

अनियंत्रित होकर बोलेरो व पिकअप वाहन पलटा, कोई हताहत नहीं

गुवा. किरीबुरु-छोटानागरा मुख्य मार्ग पर रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं से अफरातफरी का माहौल बन गया. दोनों घटनाओं में एक बोलेरो तथा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दोनों हादसों में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई, सिर्फ वाहनों को नुकसान पहुंचा है. जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना में बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. वहीं दूसरी घटना में पिकअप वाहन तेज रफ्तार अथवा सड़क की खराब स्थिति के कारण संतुलन खो बैठा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों घटना में वाहन सवार सुरक्षित बताये जा रहे हैं.

सिरूम- कुकड़ू मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी, दो लोग घायल

चांडिल. कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत सिरूम- कुकडू मार्ग पर रविवार बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. घायलों की पहचान सिरूम गांव के रूपरु टोला निवासी मोटू उर्फ राजा महतो और भोलू उर्फ शशांक कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरा गयी. हादसे में राजा महतो को गंभीर चोटें आई हैं. दुर्घटना के बाद दोनों युवक सड़क पर घायल अवस्था में पड़े हुए थे. इस दौरान पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक उर्फ माझी साव वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से नीमडीह स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. दोनों का इलाज जारी है.

तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से छह घायल

चाईबासा. सदर प्रखंड कार्यालय के पास एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से रविवार को बाइक सवार समेत दो महिला और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये है. घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरजोमगुटु निवासी के जेमा कारजी (55), ज्योति देवगम (25) उनकी बेटी मनीषा देवगम (10) बेटे सुनील देवगम (7) और सुषमा देवगम (5) के रूप में हुई है. इस हादसे में जेमा देवगम का दोनों पैर और दाहिना हाथ टूट गया है. वहीं बच्ची सुषमा देवगम का दाहिना पैर टूटा और सिर पर चोट आयी है. सुनील देवगम का दाहिना हाथ टूटा. ज्योति देवगम और मनीषा देवगम के पैर में चोटें आयी है. वे सभी घायल आदिवासी हो समाज महासभा की ओर से आइटीआइ स्थित मैदान में उपरूम जुमुर समारोह से शाम को वापस घर सरजोमगुटु पैदल लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक ने सभी को टक्कर मार दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है