Chaibasa News : रानी तालाब का सौंदर्यीकरण जल्द

चक्रधरपुर. नगर विकास विभाग ने 12.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी

By ATUL PATHAK | August 12, 2025 11:44 PM

चक्रधरपुर. शहरवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है. नगर विकास विभाग ने ऐतिहासिक रानी तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 12.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. विधायक सुखराम उरांव की पहल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशों का परिणाम है. जानकारी के अनुसार, विधायक सुखराम ने मुख्यमंत्री को रानी तालाब की जर्जर स्थिति और इसके पुनर्निर्माण के लिए अवगत कराया था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने न केवल रानी तालाब के जीर्णोद्धार के लिए बड़ी राशि स्वीकृत की, बल्कि पोटका तालाब की सफाई और मरम्मत के लिए भी 17 लाख रुपये की अतिरिक्त मंजूरी दी है. पुरानी बस्ती के वार्ड पार्षद दिनेश जेना ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक सुखराम उरांव का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूरी होने के बाद न केवल शहर का पर्यावरण और जलस्रोत पुनर्जीवित होगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. बच्चों के लिए पार्क का निर्माण होगा और तालाब के स्वच्छ जल का उपयोग किया जायेगा. शहरवासियों का कहना है कि रानी तालाब के जीर्णोद्धार फिर से अपनी ऐतिहासिक पहचान हासिल करेगा. तालाब का पानी साफ होने से मच्छरों का प्रकोप कम होगा. यह स्थल शहरवासियों के लिए पर्यटन और मनोरंजन का केंद्र होगा.

चारों ओर सुंदर पाथवे का निर्माण होगा :

इस परियोजना के तहत तालाब की सफाई, चारों पाथवे का निर्माण, पार्क और बैठने की व्यवस्था, जल संरक्षण तंत्र, प्रकाश की व्यवस्था होगी. नगर विकास विभाग जल्द ठेका प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू करा देगा. शहरवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब रानी तालाब अपने नये और आकर्षक स्वरूप में नजर आयेगा.

2.94 करोड़ से बनेंगे दो स्कूलों के भवन व सड़क

विधायक सुखराम उरांव ने मंगलवार को तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया. तीनों योजनाओं में 2.94 करोड़ रुपये खर्च होंगे.इटिहासा पंचायत के बांकितापी गांव से जगदासाई तक सड़क का निर्माण होगा. मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय में छह क्लास रूम भवन एवं आसनतलिया मध्य विद्यालय में छह क्लास भवन का निर्माण होगा. विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि वर्षों से ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी. मौके पर प्रमुख ज्योति सिजुई, उप प्रमुख विनय प्रधान, जिला परिषद सदस्य मीना जोंको, मुखिया कैरी बोदरा, अमर बोदरा, राजू प्रसाद कसेरा, संजीत विश्वकर्मा, शेष नारायण लाल, डब्ल्यू हेंब्रम, साहू हेंब्रम, सोमनाथ हेंब्रम, सोमाय हेंब्रम, प्रेमसिंह हेंब्रम, सिदुई बांकिरा, सोंगा हेंब्रम, गोंडा हेंब्रम, घासीराम बोदरा, रांदो बोदरा, मागता हेंब्रम, सोसन प्रभावती खेश, पंकज प्रधान, शिवलाल महतो, प्रदीप महतो, अनिता प्रधान, मानसी आचार्या, संगीता कुमारी, सुमन बारला आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है