Chaibasa News : ओडिशा ने 12 नक्सलियों की इनामी राशि बढ़ायी

मिसिर बेसरा, अनल दा व असम मंडल की इनामी राशि 1.20 करोड़ रुपये की गयी

By ATUL PATHAK | December 24, 2025 10:52 PM

झींकपानी. पश्चिमी सिंहभूम जिला के सारंडा जंगल में सक्रिय भाकपा माओवादियों पर ओडिशा पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. जानकारी के अनुसार ओडिशा पुलिस ने 01 करोड़ के तीन इनामी माओवादी मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर, पतिराम माझी उर्फ अनल दा व असीम मंडल उर्फ आकाश की इनामी राशि बढ़ाकर 1.20 करोड़ रुपये कर दिया है. इसके अलावा अन्य नक्सलियों की भी इनामी राशि बढ़ायी गयी है. ओडिशा पुलिस ने इससे संबंधित इनामी पोस्टर जारी कर दी है. सारंडा और ओडिशा से सटे जंगलों में पोस्टर लगाये गये हैं. ओडिशा पुलिस ने आमजनों से नक्सलियों की सूचना देने की अपील भी की है. ओडिशा पुलिस द्वारा जारी पोस्टर में कहा गया है कि नक्सलियों के संबंध में जानकारी देने वाले के नाम और पता पूरी तरह गुप्त रखे जायेंगे. पोस्टर में पुलिस अधिकारियों का संपर्क नंबर भी दिया गया है. सारंडा में सक्रिय नक्सली ओडिशा पुलिस के लिए भी चुनौती बने हुए हैं.

इन नक्सलियों पर तय इनामी राशि में हुई वृद्धि

1.मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर 1.20 करोड़ रुपये

2. पतिराम माझी उर्फ अनल दा1.20 करोड़ रुपये

3.असीम मंडल उर्फ आकाश1.20 करोड़ रुपये

4. संतोष उर्फ विश्वनाथ 65 लाख रुपये

5.जय महतो उर्फ मोछू65 लाख रुपये

6. भवानी उर्फ सुजाता43 लाख रुपये

7. राम प्रसाद मरांडी उर्फ महादेव43 लाख रुपये

8. बेला सरकार उर्फ आशा 43 लाख रुपये

9. मदन महतो उर्फ शंकर महतो 43 लाख रुपये

10. संतोष महतो उर्फ बासुदेव दा43 लाख रुपये

11. अमित मुंडा उर्फ सुखलाल 43 लाख रुपये

12. मेहनत उर्फ मोछू 43 लाख रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है