Chaibasa News :ग्रामीणों की जान व राजकीय पशु का अस्तित्व बचाना प्राथमिकता, लोग भी सावधानी बरतें : दीपक

मंत्री दीपक बिरुवा ने जतायी चिंता, डीसी को निर्देश दिये

By AKASH | January 7, 2026 11:57 PM

चाईबासा/नोवामुंडी.

पश्चिमी सिंहभूम में जंगली हाथियों के बढ़ते आतंक और उससे हो रही मौतों पर कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा ने गहरा दुख व्यक्त किया है. मंत्री ने प्रशासन को सख्त रुख अपनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि हाथियों के आतंक को रोकने व ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है. मंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिया है कि प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायें. झारखंड वन विभाग को ””””एलिफेंट ड्राइव टीम”””” भेजकर हाथियों को रिहायशी इलाकों से खदेड़ने और उन्हें सुरक्षित जंगल तक पहुंचाने का आदेश दिया है, ताकि ग्रामीणों के बीच व्याप्त आतंक को कम किया जा सके.

जल्द बनेगा एक्शन प्लान

कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे जल्द हाथी-मानव संघर्ष को कम करने की दिशा में कार्य करेंगे. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, वे जंगल की ओर जाने से बचें. मंत्री ने ग्रामीणों, विशेषकर युवाओं से अपील की है कि हाथियों से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें. गांव में हाथी आने पर वन विभाग को सूचित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है