Chaibasa News : बच्चों के साथ सुबह पांच बजे पहुंचे थे ग्रामीण, 12:30 से शुरू हुआ पंजीकरण

चक्रधरपुर : प्रखंड कार्यालय में आधार पंजीकरण शिविर में अव्यवस्था का आलम

By ATUL PATHAK | July 30, 2025 4:00 AM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को साथी योजना से आधार पंजीकरण शिविर लगाया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविर में अव्यवस्था का आलम रहा. सुबह 9 बजे से लोग छोटे-छोटे बच्चों को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन 12:30 बजे से आधार पंजीकरण कार्य शुरू हुआ. इस कारण सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से आये लोग परेशान रहे. शिविर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित होना था. मंगलवार को शाम साढ़े 5 बजे तक मात्र 45 बच्चों का आधार पंजीकरण हो पाया था. 231 लोगों ने आधार पंजीकरण के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी श्वेता रवानी ने बताया कि देर शाम तक जितना लोगों का हो सके पंजीकरण कराया जायेगा. जब पंजीकरण शुरु हुआ, तब सर्वर डाउन था. उन्होंने बताया कि दोबारा शिविर लगाने की मांग की जायेगी. छूटे लोगों का पंजीकरण हो सके. मौके पर राजशेखर रवानी, अनिता गिलुवा, मंजू जामुदा, उदाहरण प्रधान, रासमुनी गागराई, कमला महतो, राकेश नायक समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है