Chaibasa News : समाज के विकास के लिए युवा आगे आयें : दशरथ
आदिवासी युवा महासभा के उपरुम-जुमूर में उमड़े समाज के लोग
चाईबासा. आदिवासी युवा महासभा की ओर से रविवार को चाईबासा के आइटीआइ मैदान में उपरुम-जुमुर (मिलन समारोह) का आयोजन किया गया. समारोह में हजारों लोगों ने भाग लिया. समारोह में पारंपरिक परिधानों में लोग शामिल हुए. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत एक से बढ़कर एक पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किये गये. मांदर व नगाड़े की थाप पर सामूहिक नृत्य कर लुत्फ उठाये. समारोह में युवक व युवतियों में सेल्फी का क्रेज दिखा. समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया. इस समारोह में खरसावां के विधायक दशरथ गागराई भी शामिल हुए.
पहले समाज, बाद में राजनीति
इस मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि पहले समाज, बाद में राजनीति है. क्योंकि जन्म व मरण में समाज ही साथ होता है. कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज के लोगों को एक-दूसरे से मिलने तथा सहयोग करने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि नौकरी व अन्य कार्य करने के लिए लोग दूर-दराज क्षेत्रों में बिखरे हैं. समाज को जोड़ने के लिए हर साल समारोह होता है. समाज के कुरीतियों को दूर करने, समाज का विकास व उत्थान के लिए युवा वर्ग आगे आयें. समारोह को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रंजन बोयपाई, बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष डीएन चांपिया ने भी संबोधित किया. इस मौके पर ओडिशा के डीएसपी देवेंद्र नाथ पिंगुवा, टाटा स्टील फाउंडेशन से शिवशंकर कांडेयांग, आनंद बोयपाई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
