Chaibasa News : कुड़मी को एसटी में शामिल करने का विरोध, रैली निकाली

चक्रधरपुर में शुक्रवार को कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में विभिन्न आदिवासी समुदायों ने आदिवासी समन्वय समिति के बैनर तले विशाल आक्रोश रैली निकाली.

By AKASH | September 19, 2025 11:32 PM

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर में शुक्रवार को कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में विभिन्न आदिवासी समुदायों ने आदिवासी समन्वय समिति के बैनर तले विशाल आक्रोश रैली निकाली. रैली आदिवासी मित्र मंडल पोटका से शुरू हुई. यह रैली अनुमंडल कार्यालय तक पहुंची. यहां हजारों की संख्या में पारंपरिक वेशभूषा और हथियारों से सुसज्जित आदिवासी महिला-पुरुषों ने एक स्वर में विरोध दर्ज कराया.

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

अनुमंडल कार्यालय पहुंचने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में विस्तार से उल्लेख किया गया कि कुड़मी समुदाय का आदिवासी समाज से कोई ऐतिहासिक, सांस्कृतिक या सामाजिक रिश्ता नहीं रहा है. इसलिए इन्हें अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करना पूरी तरह असंवैधानिक और अन्यायपूर्ण होगा.आक्रोश रैली में हजारों लोग शामिल हुए : इनमें प्रमुख रूप से मथुरा गागराई, दोराई हांसदा, नितिमा जोंको, पंकज बांकिरा, रवींद्र गिलुवा आदि मुख्य थे.

आदिवासी एकता मंच ने विरोध में निकाली बाइक रैली

चाईबासा. कोल्हान आदिवासी एकता मंच के बैनर तले शुक्रवार को चाईबासा में कुड़मी-महतो द्वारा आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में बाइक रैली निकाल कर विरोध जताया गया. आक्रोश रैली में सैकड़ों लोग शामिल हुई. इस रैली के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में नारेजाबी की गयी. रैली में काफी भीड़ रहने के कारण टाउन में जाम की स्थिति बनी रही. इस दौरान कोल्हान आदिवासी एकता मंच के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ चांपिया, सचिव रवि बिरुली, वीर सिंह बिरुली, यदुनाथ तियू, इपिल सामड, गब्बरसिंह हेम्ब्रम, गणेश पाठ पिंगुवा, बीर सिंह बुड़ीउली, रेयंस सामड, सुरेश सोय, कुसुम केराई, चंद्रमोहन बिरुवा आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है