Chaibasa News : स्कूल के समय भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी जाये
चक्रधरपुर. मारवाड़ी उवि में प्रबंधन समिति व अभिभावकों की हुई बैठक
चक्रधरपुर. शहर के मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक प्राचार्य सोशन प्रभावती खेस की अध्यक्षता में हुई. बैठक में काफी संख्या में अभिभावक शामिल हुए. बैठक में अभिभावकों ने कहा कि चक्रधरपुर प्रखंड की मुख्य सड़कों पर सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल संचालित हैं. जहां हजारों की संख्या में छोटे-बड़े बच्चे अध्यनरत हैं. बच्चे स्कूल आने-जाने में शहरी क्षेत्र की एकमात्र मुख्य सड़क का उपयोग करते हैं. पर स्कूल आने-जाने के समय सड़कों पर भारी वाहनों का परिचालन होता है. स्कूल के समय भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी जाये. विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के लिए प्रतियोगिता आयोजीत की जाती है. पर पोड़ाहाट स्टेडियम की स्थिति दयनीय है. बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया जाये. स्टेडियम में बैठने के लिए गैलरी का निर्माण कराया जाये. स्कूल परिसर में साइकिल स्टैंड बनाया जाए. स्कूल परिसर में ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण बारिश का पानी स्कूल परिसर में जमा हो रहा है. इससे शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जल निकासी के लिए स्कूल परिसर में ड्रेनेज की व्यवस्था की जाये. स्कूल के चारों तरफ पेवर्स ब्लॉक लगाया जाए. स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए नये भवन का निर्माण कराया जाये. इस मौके पर समाजसेवी राम होनहागा ने कहा कि शहर के मुख्य सड़क में सुबह के समय काफी भीड़ रहने के कारण विद्यार्थियों को स्कूल आने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. कई दुर्घटना भी हो चुकी है. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी जाये. इस समस्या के समाधान को लेकर उपायुक्त को भी पत्र सौंपा गया है. बैठक में काफी संख्या में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका एवं अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
