Chaibasa News : ‘नयी पीढ़ी सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाये’
चाईबासा : लिटिल रेनबो प्ले स्कूल में जन्माष्टमी व दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित
चाईबासा. गांधी टोला स्थिति लिटिल रेनबो प्ले स्कूल में मंगलवार को कृष्ण जन्माष्टमी व दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान राधा कृष्ण के आकर्षक वेशभूषा में छोटे बच्चों ने आकर्षक झांकिया प्रस्तुत की. स्कूल के शिक्षिकाओं ने राधा कृष्ण की नृत्य शैली में बहुत ही सुंदर नाट्य प्रस्तुत किया. राधा बनी आरना नवल ने कृष्ण बने अपने सहपाठी अनूप के साथ नृत्य किया. स्कूल की प्रचार्या नीमा गुप्ता ने श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी कई घटनाओं का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से हम लोग भावी पीढ़ियों में अपने संस्कृति धरोहर को आगे बढ़ाने की सीख देने का प्रयास करते हैं. वहीं रेणु वाला गुप्ता ने बच्चों में सबसे आकर्षक राधा- कृष्ण का चयन किया. चयनित राधा कृष्ण को स्कूल के वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं नर्सरी कक्षा की कृष्ण बनी वेदांशी द्वारा दही हांडी को फोड़ा गया. आयोजन में स्कूल टीचर्स मोनिका, मोनी, वर्षा व निशा उपस्थित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
