Chaibasa News : संस्कृति की रक्षा के लिए नयी पीढ़ी जागरूक हो

करम पर्व की पूर्व संध्या पर उत्सव में जुटे सरना समुदाय के ग्रामीण, संरक्षक बोदे खलखो ने कहा

By ATUL PATHAK | August 24, 2025 10:58 PM

आनंदपुर. हाइस्कूल मैदान आनंदपुर में कुड़ुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर, आनंदपुर प्रखंड कमेटी द्वारा करम पूर्व संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बारिश के बावजूद सरना समुदाय के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. सभी पारंपरिक परिधान में पहुंचे थे. आदिवासी परंपरा के अनुसार अतिथियों का स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आदिवासी नृत्य का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने करम पूजा पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम का शुभारंभ राउरकेला प्रार्थना सभा से आये अतिथि मीना तिर्की, बिरसी बाड़ा, विभिन्न गांव के पड़हा राजा और मंच के पदाधिकारियों ने कंडसा और जावा फूल का पूजा कर किया. मंच के संरक्षक बोदे खलखो ने कहा कि करम पूर्व संध्या मनाने का उद्देश्य करम पर्व को धूमधाम से मनाना और नई पीढ़ी को इसके प्रति प्रेरित करना है. करम का पर्व हमारी भाषा, सभ्यता व संस्कृति की दर्शाता है. श्री खलखो ने कहा कि करम अखाड़ा में हम परिवार की सुख, शांति, अच्छी फसल, करम राजा से अच्छे जीवन साथी की कामना करते हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पड़हा के नृत्य मंडली ने करम नृत्य की प्रस्तुति की. नृत्य प्रस्तुत करने वाली मंडलियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर रंजीत यादव, रोबी लकड़ा, गंझू बरवा, बुधेश्वर धनवार, भीमसेन तिग्गा, रामचंद्र कच्छप, मोहनलाल कच्छप, रमेश तिर्की आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है