Chaibasa News : 10 लाख के इनामी नक्सली अमित हांसदा का हुआ पोस्टमार्टम, छाती व हाथ में 6 गोलियां लगीं

गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेला पराल पंचलताबुरू जंगल में रविवार सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ में मारे गये नक्सली जोनल कमेटी सदस्य अमित हांसदा उर्फ अपटन उर्फ चंद्रमोहन (35) का सोमवार को सदर अस्पताल चाईबासा में पोस्टमार्टम किया गया.

By AKASH | September 8, 2025 11:33 PM

चाईबासा.

गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेला पराल पंचलताबुरू जंगल में रविवार सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ में मारे गये नक्सली जोनल कमेटी सदस्य अमित हांसदा उर्फ अपटन उर्फ चंद्रमोहन (35) का सोमवार को सदर अस्पताल चाईबासा में पोस्टमार्टम किया गया. शव परीक्षण के लिए तीन सदस्यीय चिकित्सक टीम डॉ. दीपक कुमार, डॉ. प्रदीप और डॉ. एके झा का गठन किया गया था. इसकी निगरानी सदर अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार ने मजिस्ट्रेट प्रतिनिधि के रूप में की. पोस्टमार्टम के दौरान पाया गया कि हांसदा के छाती और हाथ में छह गोलियां लगी थीं, जो आर-पार निकल गयीं. पूरी प्रक्रिया करीब डेढ़ घंटे चली और इसकी वीडियोग्राफी भी की गयी. औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रख दिया गया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है कि वे शव ले सकते हैं. मृतक अमित हांसदा बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के ढोड़ी गांव का रहने वाला था. वह पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा गया. रविवार को सुरक्षाबलों को देखकर माओवादियों ने गोलाबारी शुरू कर दी थी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ दिया और रणनीतिक कार्रवाई में अमित हांसदा ढेर हो गया. मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एसएलआर रायफल, कारतूस, आइइडी बनाने का सामान और अन्य उपकरण बरामद किए. अमित हांसदा पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है