Chaibasa News : गरीबों को समर्पित था मदर टेरेसा का जीवन

चाईबासा के रोमन चर्च में मदर टेरेसा की पुण्यतिथि मनी, बोले फादर निकोलस

By ATUL PATHAK | September 7, 2025 11:40 PM

चाईबासा. रोमन चर्च में रविवार को संत मदर टेरेसा की पुण्यतिथि मनायी गयी. सुबह में चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पल्ली पुरोहित फादर निकोलस केरकेट्टा ने संत मदर टेरेसा की जीवनी पर प्रकाश डाला. उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों, बीमारों और अनाथों की सेवा में समर्पित किया. प्रार्थना सभा के बाद चर्च परिसर से शांति जुलूस निकाला गया. अस्पताल परिसर में स्थापित संत मदर टेरेसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. फादर अगस्तीन कुल्लू ने कहा कि आज भी जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशील रहने की प्रेरणा देता है. उनकी सेवा कार्यों के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्माानित किया गया था. श्रद्धांजलि सभा के बाद सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरण किया गया. इस शिविर में काफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया. इस मौके पर फादर निकोलस केरकेट्टा, आशीष बिरुवा, किशोर तामसोय, सिस्टन नेली, रॉबर्ट सवैंया, संजू बालमुचू, अगस्तुस टोपनो, रोयलेन टोपनो, पेट्रिक कुजूर, ब्रदर अनिल, भूषण तिर्की, पी डुंगडुंग समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह

वहीं संत मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर यूनाइटेड यूथ फेलोशिप (ऑल चर्च यूथ) चाईबासा की ओर से सदर अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है