Chaibasa News : पर्यटन व शिक्षा को बढ़ावा देने से होगा मझगांव का विकास

कई विकास योजनाओं के शिलान्यास, बोले विधायक

By ATUL PATHAK | July 29, 2025 11:39 PM

मझगांव. मझगांव विधानसभा क्षेत्र का विकास पर्यटन व शिक्षा को बढ़ावा देने से ही हो सकता है. उक्त बातें मझगांव के विधायक निरल पुरती ने कहीं. मंगलवार को उन्होंने मझगांव मध्य विद्यालय में अतिरिक्त छह कमरों के भवन निर्माण, सोनापोस पंचायत के ग्राम बेलमा में बेलमा चेकडैम के ऊपर चढ़ने- उतरने के लिए सीढ़ी व रेलिंग का निर्माण, डैम के ऊपर में सड़क, डैम के पास में पुरुष एवं महिला शौचालय व पर्यटकों के लिए पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि मझगांव विधानसभा में कोई कारखाना नहीं, रेलवे लाइन नहीं, नेशनल हाइवे नहीं है. इसलिए इसका विकास करने के लिए प्राकृतिक संसाधानों का ही इस्तेमाल करना होगा. हमारे पास तोरलो डैम, बेलमा डैम, ऐतिहासिक बेनीसागर समेत अन्य कई पर्यटन केंद्र हैं. उन्होंने कहा कि इन स्थानों को विकसित करने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया गया है.

शिक्षकों की कमी दूर होगी :

विधायक ने कहा कि मझगांव मध्य विद्यालय में जिला खनिज ट्रस्ट फंड से छह कमरों का भवन निर्माण कराया जा रहा है. सरकार शिक्षकों की नियुक्ति भी कर रही है. मौके पर बीइइओ देव शंकर महापात्र, जिप सदस्य पूनम जेराइ, प्रखंड प्रमुख सरस्वती चातार, उप प्रमुख शबनम परवीन, दिलवर हुसैन, राजेश पिंगुवा, धनुर्जय तिरिया, मोजाहिद अहमद, गोकुल पोलाई, आदिल हुसैन, राजेश महतो, मासूम रजा, फिरोज अहमद सहित स्थानीय मानकी-मुंडा, पंचायत के जन प्रतिनिधि, झामुमो कार्यकर्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है