Chaibasa News : मंत्री दीपक बिरुवा ने इंडोर स्टेडियम में रोल बॉल कोर्ट का उद्घाटन किया

चाईबासा के इंडोर स्टेडियम में निर्मित रोल बॉल ग्राउंड (कोर्ट) का उद्घाटन रविवार को मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा व विशिष्ट अतिथि उद्योगपति मुकुंद रुंगटा ने किया.

By AKASH | October 12, 2025 10:49 PM

चाईबासा.

चाईबासा के इंडोर स्टेडियम में निर्मित रोल बॉल ग्राउंड (कोर्ट) का उद्घाटन रविवार को मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा व विशिष्ट अतिथि उद्योगपति मुकुंद रुंगटा ने किया. मौके पर मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि रोल बॉल एक भारतीय खेल है. इस ग्राउंड से बच्चे राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनेंगे. उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. सिर्फ उन्हें तराशने की जरूरत है. उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के लिए उत्साह बढ़ाया. समाजसेवी मुकुंद रुंगटा ने कहा कि यह खुशी की बात है कि रोल बॉल एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष शालिनी सर्राफ, मंत्री दीपक बिरुवा और पूर्व उपायुक्त अनन्य मित्तल के प्रयास से चाईबासा में रोल बॉल ग्राउंड का निर्माण हुआ है. जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने कहा कि खिलाड़ियों को ग्राउंड मिलने से राज्य ही नहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायेंगे.

चाईबासा में 70 से ज्यादा बच्चे ले रहे प्रशिक्षण

एसोसिएशन के पदाधिकारी मनोज कुमार यादव ने कहा कि चाईबासा में पहला रोल बॉल ग्राउंड है. वर्तमान में खेल को भारत के 28 से ज्यादा राज्यों और 60 से ज्यादा देशों में खेला जा रहा है. चाईबासा में 30 बच्चों से खेल की शुरुआत हुई. वर्तमान में 70 से ज्यादा बच्चे इस खेल का प्रशिक्षण ले रहे हैं. चाईबासा के बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व किया है. रोल बॉल के खिलाड़ी राष्ट्र स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं.

बच्चों ने कोर्ट में रोल बॉल का प्रदर्शन किया

उद्घाटन के बाद कोर्ट में बच्चों ने रोल बॉल खेल का प्रदर्शन किया. इस मौके पर रोल बॉल संघ के सचिव चंद्रेश्वर कुमार, जिला अध्यक्ष शालिनी सर्राफ, खेल प्रशिक्षक मुकेश कुमार मुखी, चंदा अग्रवाल, रुचि चौबे, सुधा अग्रवाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष विकास दोदराजका, सचिव हिना ठक्कर, केशव दोदराजका, ज्योति, मोलाय मुंधड़ा के अलावा काफी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है