Chaibasa News : झारखंड के पांच जिलों में रेशम उत्पादन को नयी उड़ान देगा ‘मेरा रेशम मेरा अभियान’
सरकार कृषकों को नयी-नयी तकनीक की जानकारी दे रही : डॉ दिव्या
चाईबासा. केंद्रीय रेशम बोर्ड का केंद्रीय तसर अनुसंधान व प्रशिक्षण संस्थान रांची की ओर से संचालित मेरा रेशम मेरा अभियान महत्वकांक्षी योजना का मंगलवार को शुभारंभ किया गया. मंगलवार को अग्र परियोजना केंद्र तसर परिसर चाईबासा में केंद्रीय रेशम बोर्ड रांची के वैज्ञानिक डॉ दिव्या रजावत व कोल्हान क्षेत्र के उद्योग निदेशक (रेशम) रविशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर योजना का शुभारंभ किया. वैज्ञानिक डॉ दिव्या ने कहा कि मेरा रेशम मेरा अभियान झारखंड के पांच जिला में चल रहा है. उन्होंने कृषकों को भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे नयी-नयी तकनीकी की जानकारी दी. कच्चा माल बैंक चाईबासा के सहायक सचिव राम मोहन प्रमाणिक ने तसर कोकुन के विपणन व सहायक उद्योग निदेशक (रेशम) चाईबासा रविशंकर प्रसाद ने कृषकों को विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी व सभी कृषकों को अपने कार्य पर गर्व करने को कहा. पूर्व पर्यवेक्षक (रिटायर) आरसी यादव ने कृषकों को रोग प्रबंधन व पाैधरोपण के बारे बताया. कार्यक्रम में केंद्र प्रभारी प्रदीप महतो, रीना श्रीवास्तव, कौशल्या गोप, घासीराम पान, ब्रजमोहन देवगम समेत काफी में कृषक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
